बरेली : रामायण वाटिका के उद्घाटन की तैयारी तेज, वीसी ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। रुद्रावनम और रामायण वाटिका में उद्घाटन से पूर्व तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए ने स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाथवे से लेकर लाइटिंग और थीम आधारित इंस्टॉलेशन तक हर निर्माण को बारीकी से जांच। कार्यदायी एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए।

वहीं बताया कि बीडीए का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसको लेकर शहर के साथ ही दूर-दराज के लोग भी उत्साहित हैं। बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना में  रामायण वाटिका विकसित की है। जिसका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बीडीए उपाध्यक्ष को बताया कि रुद्रा वनम में लैंडस्केपिंग, वॉटर फीचर्स और हरित क्षेत्र विकसित करने का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं रामायण वाटिका में भी मियावाकी वन और आकर्षक इंस्टॉलेशन की सेटिंग का कार्य चल रहा है। दो से तीन दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान सचिव वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन एपीएन सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार