मुरादाबाद: बैंक की लापरवाही से 250 स्ट्रीट वेंडर्स के लोन अटके
मुरादाबाद, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय की एक लापरवाही से ढाई सौ वेंडर्स के लोन अटक गए हैं। इन वेंडर्स को 25 लाख रुपये तक के लोन दिए जाने थे। इस बैंक ने वेंडर्स के ऋण को स्वीकृत भी कर दिया और उसके नाम भी संबंधित शाखाओं को नहीं भेजे। जब नाम …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय की एक लापरवाही से ढाई सौ वेंडर्स के लोन अटक गए हैं। इन वेंडर्स को 25 लाख रुपये तक के लोन दिए जाने थे। इस बैंक ने वेंडर्स के ऋण को स्वीकृत भी कर दिया और उसके नाम भी संबंधित शाखाओं को नहीं भेजे। जब नाम नहीं मिले तो इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी गई। यह गड़बड़ी जिला अग्रणी बैंक अधिकारी के संज्ञान में आया तो खलबली मच गयी। फौरन बैंक के प्रबंधक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया।
प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये का कर्ज दिए जाने हैं। एलडीएम अतुल बंसल ने बताया कि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन स्वीकृत होने के बाद भी इसकी धनराशि खाते में नहीं पहुंचने की शिकायत की गई। आवेदकों की तरफ से की गई।
इस मामले की जब जांच की गई तो पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से एक साथ कर्ज स्वीकृत कर दिए गए। पर संबंधित शाखाओं में उनके नाम नहीं पहुंचे। इस वजह से धनराशि जारी करने की प्रक्रिया बाधित हो गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जल्द से जल्द ऋण दिलाने पर सरकार का विशेष फोकस है। इसको लेकर बैंक प्रबंधकों को निर्देश भी कर दिए गए हैं।
31 दिसंबर तक किसान बीमा के लिए कर लें आवेदन
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर डीएम ने समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने किसानों को 31 दिसंबर तक बीमा के लिए आवेदन करने की भी बात कही। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन में अधिसूचित फसलें गेंहू, लाही, सरसों एवं आलू की हैं। 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक रबी के सीजन की फसल का बीमा करा सकते हैं। किसान अपना बीमा करा सकते हैं। फसल का बीमा की अंतिम तारीख से पहले यह बीमा कराना होगा। गेंहू की बीमा राशि 1003 प्रति हेक्टेयर और सरसों 802 रुपये प्रति हेक्टयेर और 6500 रुपये प्रति हेक्टेयर है। कृषि विभाग के उप निदेशक सीएल यादव, एलडीएम अतुल बंसल, इफको टोक्यो जनरल इश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रितेश कुमार, जिला प्रबंधक परमानंद सिंह उपस्थित रहे।
