Bareilly: BDA फिर हुआ मालामाल...भूखंड और फ्लैट आवंटन कर कमाए 50 करोड़
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण यानि बीडीए की आवासीय योजनाओं में भूखंड और फ्लैट खरीदने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बीडीए कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को आयोजित शिविर में 98 आवासीय भूखंडों और 5 फ्लैट्स का आवंटन कर करीब 50 करोड़ की आय अर्जित की।
बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि सभागार में रामगंगा नगर आवासीय योजना व ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न श्रेणी व क्षेत्रफल के रिक्त भूखंडों के आवंटन और स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों आवंटन के लिए शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में लाटरी ड्रा के माध्यम से कुल 98 आवासीय भूखंडों और 5 फ्लैटों का आवंटन किया गया। इस आवंटन से लगभग 50 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। शिविर में बीडीए के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी नीलम श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार व अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह मौजूद रहे।
