Epstein Files: '1000 डॉलर में रूसी लड़की' एप्सटीन फाइल की नई तस्वीरों ने मचाया धमाका, बिल गेट्स-ट्रंप की फोटो आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Epstein Files: अमेरिका में कुख्यात सेक्स ट्रैफिकर जेफ्री एप्सटीन का मामला एक बार फिर गरमा गया है। अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमिटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने एप्सटीन की संपत्ति से मिली लगभग 95,000 तस्वीरों में से 68 नई इमेज सार्वजनिक की गईं हैं। ये रिलीज ठीक उस समय हुई जब जस्टिस डिपार्टमेंट को एप्सटीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत 19 दिसंबर 2025 तक सभी अनक्लासिफाइड दस्तावेज जारी करने हैं।

इन तस्वीरों में कई चौंकाने वाले तत्व हैं। कुछ इमेज में एक महिला के शरीर पर मशहूर किताब 'लोलिता' (जो एक नाबालिग लड़की के साथ वयस्क के रिश्ते पर आधारित है) के उद्धरण काले इंक से लिखे दिख रहे हैं। इसके अलावा कई विदेशी महिलाओं के पासपोर्ट और आईडी की फोटो हैं, जिनमें नाम ब्लर कर दिए गए हैं लेकिन देश साफ हैं – रूस, यूक्रेन, लिथुआनिया, इटली, चेक रिपब्लिक, दक्षिण अफ्रीका और मोरक्को।

MUSKAN DIXIT (14)

सबसे विवादास्पद एक टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट है, जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति लिखता है कि उसका दोस्त कुछ लड़कियां भेज रहा है, लेकिन "प्रति लड़की 1000 डॉलर" मांग रहा है। मैसेज में आगे कहा गया है, "मैं अभी लड़कियां भेजता हूं, शायद कोई 'J' के लिए ठीक हो।" इसके साथ एक 18 साल की रूसी युवती की डिटेल्स भी शेयर की गई हैं। हालांकि ये साफ नहीं कि मैसेज किसने और किसे भेजा।

MUSKAN DIXIT (15)

तस्वीरों में कई दिग्गज हस्तियां भी नजर आ रही हैं, जैसे माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, मशहूर विचारक नोम चॉम्स्की, फिल्ममेकर वुडी एलेन, ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन और अन्य। पिछले हफ्ते रिलीज बैच में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी कुछ पुरानी फोटो थीं, जिन पर ट्रंप ने कहा था कि ये कोई बड़ी बात नहीं। डेमोक्रेट्स ने स्पष्ट किया है कि इन फोटो में किसी का दिखना अपराध का सबूत नहीं है – ये सिर्फ पारदर्शिता के लिए जारी की गई हैं।

MUSKAN DIXIT (19)

हाउस ओवरसाइट कमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट सांसद रॉबर्ट गार्सिया  ने कहा कि ये इमेज जस्टिस डिपार्टमेंट के पास मौजूद सामग्री पर सवाल उठाती हैं और फाइलें फौरन रिलीज होनी चाहिए। व्हाइट हाउस का कहना है कि रिलीज से कुछ बदलने वाला नहीं, क्योंकि ट्रंप प्रशासन पहले से पारदर्शिता का समर्थक रहा है।

MUSKAN DIXIT (16)

क्या है एपस्टीन फाइल का विवाद?

एप्सटीन पर नाबालिगों की तस्करी और शोषण के आरोप थे। 2019 में जेल में उनकी मौत को आत्महत्या माना गया, लेकिन कई लोग इसे संदिग्ध मानते हैं। 2024 में कोर्ट केस से सैकड़ों पेज दस्तावेज खुले थे, जिनमें कई बड़े नाम आए, मगर ज्यादातर ने गलत काम से इनकार किया। 

MUSKAN DIXIT (17)

एपस्टीन फाइल कब होगी रिलीज?

2025 में बड़ा बदलाव तब आया जब ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस ने एप्सटीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्टपारित किया। इस कानून के अनुसार, जस्टिस डिपार्टमेंट को एप्सटीन से संबंधित सभी सरकारी दस्तावेज 19 दिसंबर 2025 तक सार्वजनिक करने पड़ेंगे। आज ठीक वही डेडलाइन है।

MUSKAN DIXIT (18)

लोगों को एक कथित क्लाइंट लिस्ट की उम्मीद थी, जिसमें एप्सटीन के कथित सेक्स क्राइम नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम होते। हालांकि, इससे पहले DOJ और FBI ने स्पष्ट किया  है कि ऐसी कोई लिस्ट उनके पास नहीं मिली।

संबंधित समाचार