Command Hospital में नर्सिंग कैडेटों के 12वें बैच का शुभारंभ, मेजर ने नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,  अमृत विचार : लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह एसी ऑडिटोरियम में शनिवार को कमान अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कैडेटों के 12वें बैच का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट, ओआईसी रिकॉर्ड्स और एएमसी के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे।

मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल आलोक भल्ला ने नर्सिंग कैडेटों को चुनौतियों का सामना करने, अपने प्रशिक्षण की जिम्मेदारियों के सम्यक निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक से शिष्य को ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण का प्रकाश सौंपने का समारोह लखनऊ छावनी के वरिष्ठ अधिकारियों, उनकी पत्नियों, नागरिक नर्सिंग सहकर्मियों और अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नवोदित नर्सों ने नर्सिंग पेशे के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली।

संबंधित समाचार