Ayodhya News: तीन जिलों की जोड़ने वाली सड़क का दो लेन में होगा चौड़ीकरण, 53.92 करोड़ से भीटी-हैदरगंज-कूरेभार सड़क के निर्माण का प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

17.17 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा चौड़ीकरण

हैदरगंज, अयोध्या, अमृत विचार: तीन जिलों अंबेडकरनगर, अयोध्या और सुल्तानपुर को जोड़ने वाले भीटी-हैदरगंज-कूरेभार अंतरजनपदीय मार्ग को टू-लेन में चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया गया है। इस17.17 किमी. लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर 53.92 करोड़ रूपये खर्च का अनुमान है। यातायात में वृद्धि के चलते टू लेन सड़क बनने के बाद इसका लाभ तीन जिलों के लोगों को मिलेगा।

सड़क के चौड़ीकरण को लेकर अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने प्रयास किया। उन्होंने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और प्रमुख अभियंता से मिलकर सड़क निर्माण के लिए पत्र सौंपा था। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने अयोध्या मंडल के प्रमुख अभियंता से डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मांगा। इसके बाद अयोध्या जनपद के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड से सर्वे कराकर आगणन तैयार किया गया। मुख्य अभियंता अयोध्या मंडल ने 18 दिसंबर को पत्रांक 8569 के जरिए भेज दिया। सड़क का बड़ा हिस्सा अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में ही पड़ता है। इसीलिए अयोध्या लोक निर्माण विभाग से बनाए जाने की उम्मीद है।कहा कि सड़क के सुदृढ़ीकरण से यातायात व्यवस्था अच्छी होगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, छात्रों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित समाचार