अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था
लखनऊ, अमृत विचार : राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी से आए प्रतिभागी पंडाल में कलर कोडिंग से बैठेंगे। पंडाल को कई ब्लॉक में बांटकर जनपद वार कलर कोडिंग की गई है। बस, परिचय पत्र, स्टीकर, पार्किंग, पंडाल आदि का रंग एक ही रखा गया है।
25 दिसंबर को बसंतकुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में पांच जिलों से डेढ़ लाख लोग शामिल होकर भव्य और विशाल कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। जनपदों से लोगों को लाने और छोड़ने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर एक जनपद की रोडवेज बसें, पार्किंग, कंट्रोल रूम और पंडाल में बैठने की कलर कोडिंग के हिसाब से व्यवस्था की गई है। हर 10 बसों पर सुरक्षा के लिए उपनिरीक्षक और सुपरवाइजर भी तैनात किया गया है।
एक रंग के लगाए साइनेज बोर्ड
रविवार को कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर रही। सभी पार्किंग स्थलों पर जर्मन हैंगर लगाए गए। जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एक रंग प्रवेश साइनेज बोर्ड लगाए गए। इसमें कहां से मुड़े, यू-टर्न लें आदि के बोर्ड लगाए गए। इसके अतिरिक्त डेढ़ लाख लोगों के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया गया। म्यूजियम भी लगभग तैयार हो गया। परिसर की सजावट, लाइटिंग, वाल पेंटिंग, पौधरोपण समेत अन्य कार्य पूर्ण कर लिए गए। हेलीपैड भी तैयार कर लिया।
मंडलायुक्त ने सौंपी जिम्मेदारी
रविवार देर शाम मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पुलिस अधिकारियों के साथ प्ररेणा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियां परखीं। नोडल और सह नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। व्यवस्थाओं में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपी। सभी को उनके स्थल जैसे पार्किंग, पंडाल, मंच, प्रवेश द्वार, म्यूजियम आदि जगहों पर भेजा। ताकि पहले से अपनी व्यवस्थाएं देख सकें।
