Rampur : अवैध खनन पर चाबुक...आधी रात को सड़क पर उतरे डीएम ने वाहनों को किया चेक 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी खुद सड़क पर रात को एक बजे आ गए। उसके बाद उप-खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की। अजीतपुर स्थित चेक पॉइंट एवं जीरो पॉइंट पर वाहनों की उपलब्ध प्रपत्रों के आधार पर जांच की। जिसमें उप-खनिज का परिवहन पूर्णत विधि सम्मत पाया गया। 

चेकिंग के दौरान एक खाली वाहन पाया गया। जिसकी नंबर प्लेट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्तअवस्था में थी। वाहन को नियमानुसार  पुलिस की सुपुर्दगी  में दे दिया गया। इसके अतिरिक्त चेक-प्वाइंट पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कर्तव्य निर्वहन की भी जांच की। 

जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए। ड्यूटी पर तैनात रात्रिकालीन अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए, कि भविष्य में यदि कोई भी वाहन अवैध रूप से अथवा बिना वैध प्रपत्रों के उप-खनिज का परिवहन करता हुआ पाया जाआ,तोउसके विरुद्ध नियमानुसार तत्काल कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार