बाराबंकी : सड़क हादसों में एक की मौत, दो नाबालिग समेत तीन गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/जैदपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने के अलावा दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो नाबालिग भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पहली घटना थाना रामनगर क्षेत्र की है।

थाना रामपुर मथुरा निवासी सतीश कुमार अपने दोस्त लवकुश मिश्रा के साथ बाइक से नामेपुर सिरौली स्थित ससुराल से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे बड़नपुर लेन मार्ग पर भागू शाह पुलिया के पास पहुंचे, अचानक सामने एक बंदर आ गया। ब्रेक लगाने पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रगड़ती हुई किनारे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे लवकुश को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस दोनों को सीएचसी रामनगर ले गई, जहां चिकित्सकों ने सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

दूसरी घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरहरा की है। रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव वासी निर्मल कुमार किसी काम से बाहर गए थे। इसी बीच इनके बड़े बेटे शशिकांत (16) ने घर में रखी कार की चाबी लेकर वाहन बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान उसका छोटा भाई श्लोक (12) भी कार में बैठा था। सड़क पर पहुंचते ही अचानक सामने एक नीलगाय आ गई। 

उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई व दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार