बाराबंकी : कमेंट्री करते बेहोश हुआ युवक, ट्रामा सेंटर में मौत, परिवार में मचा कोहराम
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में शनिवार को हैरत में डाल देने वाली घटना सामने आई, जिसने खेल प्रेमियों को गहरे शोक में डुबो दिया। क्रिकेट मैच की कमेंट्री कर रहे 42 वर्षीय युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
बताते चलें कि नगर के सट्टी बाजार निवासी जमाल मेहेंदी उर्फ टीटू लंबे समय से क्रिकेट से गहरा लगाव रखते थे और स्थानीय टूर्नामेंटों में कमेंट्री करना उनका शौक ही नहीं, पहचान भी थी। शनिवार को मखदूम शाह मेला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय लीजेंड क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत कर्मा इलेवन और डायमंड टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था।
इसी दौरान कमेंट्री कर रहे जमाल मेहेंदी की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए, मैदान में अफरा-तफरी मच गई और मैच को तत्काल रोकना पड़ा। खिलाड़ियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही सीपीआर दिया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। साथियों और परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस दुखद खबर के फैलते ही क्षेत्र के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और आयोजकों में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई एक मिलनसार, जिंदादिल और क्रिकेट के सच्चे प्रेमी को खो देने से मर्माहत नजर आया। जमाल मेहेंदी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके अचानक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
