Bareilly : जिले के विकास, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा देना प्राथमिकता
बरेली, अमृत विचार। सेन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सोसाइटी की जनरल बॉडी मीटिंग और डायरी विमोचन का कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सिविल लाइंस स्थित होटल में हुआ। इस दौरान नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अधिकारियों ने नये उद्योगों की स्थापना समेत तमाम प्रस्तावित विकास कार्य और योजनाओं में मिल रही विशेष छूट पर उद्यमियों व अन्य सदस्यों से विशेष विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए, विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में बीडीए अधिकारियों ने पीलीभीत बाईपास रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप, इंडस्ट्रियल पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, वेयर हाउसिंग पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर की खूबियों पर विस्तार से जानकारी दी। उद्यमियों का आह्वान किया कि सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेकर उद्योगों की स्थापना करें। चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि चैंबर हमेशा से बरेली के विकास, औद्योगीकरण, पर्यावरण व पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर संकल्पित है। बताया कि बरेली में औद्योगिक भूखंडों की भारी कमी है। इस कमी को दूर करने का बीड़ा बीडीए ने उठाया है। बताया कि बीडीए की रामायण वाटिका में लगी 51 फुट ऊंची भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना, नाथ कॉरिडोर, पीलीभीत बाईपास पर नई टाउनशिप, स्पेस म्यूजियम आदि शहर के विकास में नया आयाम स्थापित करेंगे।
संस्था की डायरी विमोचन का भी अतिथियों ने किया। इस संबंध में अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि इस बार डायरी व कैलेंडर प्रकाशन 36 सदस्यों के विज्ञापन के माध्यम से किए गए आर्थिक सहयोग से संभव हुआ है। संस्था के इतिहास में सर्वाधिक विज्ञापन प्राप्त करने का श्रेय डायरी कमेटी के सदस्यों को जाता है। कमेटी सदस्यों को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कमेटी में डॉ. विनय खंडेलवाल, सीए प्रकाश चंद्र शर्मा, वरुण गुप्ता, विवेक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल व विपिन कनौजिया शामिल हैं। वहीं संस्था की बैठकों में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले अध्यक्ष के नाते वीरेन्द्र स्वरूप अग्रवाल को संरक्षक चुना गया। कार्यक्रम में केवी अग्रवाल, दीपक मलिक, रोहित खंडेलवाल, डॉ. महेन्द्र सिंह वासु, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. आरके सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर अंशु अग्रवाल, मनवीर सेठी, राज गोयल, राजीव जैन, उमेश कुमार, विकास शर्मा मौजूद रहे। संचालन चैम्बर सचिव डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी ने किया।
उद्यमियों की समस्या का होगा समाधान
बैठक में मौजूद सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या के निस्तारण में विलंब होता है। ऐसे में बीडीए अधिकारियों ने कहा कि संबंधित सदस्य की कोई समस्या या अन्य कोई विभागीय कार्य है तो वह संपर्क करें। समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
