UP:संजय सिंह बोले...प्रदेश में वोट काटने की साजिश कर रहे योगी और मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ी गेट स्थित आसरा कालोनी में हुई जनसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर साढ़े तीन करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी साजिश के खिलाफ यह पदयात्रा शुरू की गई है, क्योंकि अब यह लड़ाई केवल चुनाव की नहीं बल्कि वोट, संविधान, लोकतंत्र और स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है।

सांसद ने कहा कि वोट की ताकत ही वह ताकत है जिसके सामने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को झुकना पड़ता है। लेकिन जिस दिन वोट का अधिकार खत्म हो गया, उस दिन सत्ता लाठी के दम पर जनता को कुचल देगी। भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे सुनियोजित हमलों के खिलाफ रविवार को रामपुर की धरती से प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पदयात्रा का आगाज किया। आम आदमी पार्टी की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ पदयात्रा आसरा कॉलोनी, पहाड़ी गेट से शुरू हुई।

इससे पहले हुई जनसभा में सांसद ने कहा कि बापू ने जीवन भर अहिंसा, भाईचारे और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया और आज उसी विचारधारा को बचाने का संकल्प रामपुर की धरती से लिया गया है। उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति से न देश बन सकता है और न समाज, इसलिए यह पदयात्रा सिर्फ एक पैदल मार्च नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने की हुंकार है।
21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाली यह पदयात्रा रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद और अमरोहा तक जाएगी। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं और जनसंवाद आयोजित कर आम जनता को वोट और संविधान बचाने की लड़ाई से जोड़ा जाएगा।

यह लोग रहे मौजूद : पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, अध्यक्ष रूहेलखंड प्रांत मोहम्मद हैदर, अंसार अहमद, मोहम्मद जफर, सरफराज गुडडू, वकील अहमद, शावेज अंसारी, शावेज उर्फ भूरा, मुशाहिद खां गुड्डू, मोहम्मद तारिक, शारिक परवेज, मोहम्मद वकील, अब्दुल अय्यूब, फैजान सैफी, वकील हैदराबादी, नियाज अहमद, बशीर अहमद, इकबाल हुसैन, इमरान, शिराज अहमद, मुन्ने अली, सलीम अहमद, एजाज अहमद, पूर्व प्रधान रईस उद्दीन, इकरार अहमद, सलीम अहमद, जावेद हबीब, फायजा बी, शाहीन बी, शहनाज मलिक, मैसरा मुख्तार, नगमा बी, राशिद अली, नजम खां, फैज खां, जुबैर मियां,आमिर खां, नासिर हुसैन, शिराज जमील खां, वासिफ खां,अब्दुल समद,उवैज खां, एहतेशाम खान, तालिब खान, आशु अंसार,आरिश खां, रय्यान खां, वासिफ खां, अरहम खां, आलमगीर, ऋषि पाल, मुकेश, भीम सिंह, इंद्रमणि,महेश सैनी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार