काशी में हुआ बाबा बटुक भैरव का त्रिगुणात्मक श्रृंगार, 1100 बटुकों का किया गया विशेष पूजन
वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में रविवार को बाबा बटुक भैरव नाथ का त्रिगुणात्मक श्रृंगार किया गया। इस दौरान पूरे परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। सोमवार को 1100 बटुकों का विशेष पूजन किया जाएगा। काशी सहित देश के कोने-कोने से भक्तों का हुजूम उमड़ा। विश्व कल्याण की कामना से रुद्र बटुक महायज्ञ देर शाम को महंत जितेंद्र मोहन पूरी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
श्री पूरी महाराज ने बताया कि वर्ष में एक बार इतना गहरा हवन कुंड खोदा जाता है। बाबा का सत्, रज और तम गुणों वाला श्रृंगार किया गया। सुबह बाबा का सात्विक श्रृंगार किया गया। दोपहर बाद स्वर्ण आभूषणों से राजस श्रृंगार किया गया। सायंकाल महाआरती से पूर्व बाबा का तामस श्रृंगार किया गया, जिसमें अंडा, मटन, मदिरा तथा छप्पन भोग अर्पित किए गए। टॉफी और बिस्किट भी भक्तों द्वारा बाबा को अर्पित किए जाते हैं।
महंत ने बताया कि मां काली के पुत्र तथा महादेव के अवतार बाबा के दिव्य स्वरूपों के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं। बाबा का तांत्रिक विधि से भी पूजन किया गया। बाबा अपने भक्तों को सदैव बुरी शक्तियों से बचाते हैं तथा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। 1100 बटुकों का विशेष पूजन कर मंगलवार शाम तक हजारों लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
