Codeine syrup: कोडीन सिरप के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ को मिली बड़ी सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/एटा/आगरा। एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश (एएनटीएफ) की ऑपरेशनल यूनिट आगरा ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को चार सक्रिय अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से 47 कार्टून (5640 बोतल) वनरेक्स कोडीन सिरप, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई है। इसके साथ ही एक टाटा ऐस गोल्ड वाहन, एक एसेन्ट कार, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल और 3900 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

एएनटीएफ आगरा यूनिट की तरफ से यह गिरफ्तारी थाना अलीगंज, जनपद एटा क्षेत्र के नकटई कला गांव में स्थित पंजाब सिंह के तंबाकू गोदाम पर छापेमारी के दौरान की गई है।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम नगला उम्मेद थाना जसरथपुर, पंजाब सिंह पुत्र हेतु सिंह निवासी नगला बनी थाना राजा का रामपुर, जितेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम असदपुर थाना राजा का रामपुर तथा जितेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम नकटई कला थाना अलीगंज, जनपद एटा के रूप में हुई है। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि प्रमोद कुमार का भाई ट्रक चालक है, जिसे एक व्यक्ति ने बनारस से कोडीन सिरप लादकर पश्चिम बंगाल भेजा था, जहां वह पकड़ा गया और वर्तमान में जेल में बंद है। उसी व्यक्ति ने उसके भाई की पैरवी के लिए प्रमोद को 60 पेटी कोडीन सिरप बनारस में दी थी और इन्हें बेचकर पैसे कमाने को कहा था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अब तक 13 पेटियां नशे के आदी लोगों को बेच चुके थे और शेष पेटियों को बेचने की तैयारी के दौरान एएनटीएफ टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

एएनटीएफ द्वारा की गई बरामदगी में 47 कार्टून कोडीन सिरप के अलावा वाहन, मोबाइल फोन और नकदी शामिल है। इस कार्रवाई को एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा के निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा सहित टीम ने अंजाम दिया। थाना अलीगंज पुलिस ने भी कार्रवाई में सहयोग किया। 

संबंधित समाचार