Moradabad: कार्यकारिणी की बैठक में 1146.49 करोड़ रुपये का बजट पारित
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की अध्यक्षता में पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय में हुई। इसमें महानगर के सभी वार्डों में समग्र एवं सतत विकास और नागरिक केंद्रित विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 114649.39 लाख (1146.49 करोड़) के बजट को ध्वनिमत से पारित किया।
इस बजट से न केवल आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। बल्कि महानगर को आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित किया जाएगा। वहीं, देश सेवा में जीवन समर्पित करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को गृहकर एवं जलकर में 100 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में गोविंद नगर फुट ओवरब्रिज पर सख्त रुख अपनाकर वर्ष 2016-17 में नगर निगम द्वारा 6.31 करोड़ की धनराशि लगभग 6 करोड़ मूल्य की भूमि उपलब्ध कराने के बावजूद रेलवे द्वारा कार्य पूर्ण न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्य अभियंता को रेलवे से तत्काल पत्राचार कर कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य पार्षदों के अलावा अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, अजीत कुमार सिंह के अलावा मुख्य अभियंता, लेखाधिकारी, उप नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
किराए की दुकानों के किराये में आंशिक संशोधन
कई बैठकों में रार बनी नगर निगम की दुकानों के किराया दरों में कार्यकारिणी की बैठक में संशोधन किया गया। दुकानों के किराये के फिर से निर्धारण के लिए गठित समिति द्वारा ₹ 500 प्रति वर्गमीटर मासिक किराया आंबेडकर मार्केट, पटेल मार्केट, जनाना अस्पताल के सामने मार्केट, जनाना अस्पताल साइड मार्केट, मदाना अस्पताल गेट मार्केट, मर्दाना अस्पताल साइड मार्केट एवं हरीशन मार्केट के लिए निर्धारित किया गया। ₹ 400 प्रति वर्गमीटर मासिक किराया प्रताप मार्केट, मानपुर मार्केट, मधुबनी मार्केट एवं कटरा नाज खां के लिए निर्धारित किया गया।
₹ 300 प्रति वर्गमीटर मासिक किराया हैलेट रोड भू-तल एवं पूर्वी पटरी, जामा मस्जिद मार्केट तथा कपूर कम्पनी चौराहा के लिए निर्धारित किया गया। ₹ 250 प्रति वर्गमीटर मासिक किराया केवी खान मार्केट एवं सिंधी पोंड मार्केट के लिए निर्धारित किया गया। ₹200 प्रति वर्गमीटर मासिक किराया हैलेट रोड प्रथम तल एवं देहरी गांव क्षेत्र की दुकानों के लिए निर्धारित किया गया। साथ ही दुकानों के नामांतरण के लिए प्रीमियम का निर्धारण वित्तीय वर्ष 2015-16 की जिलाधिकारी सर्किल रेट में 12.50 प्रतिशत वृद्धि के बाद किया गया। जिसमें शिकमी किरायेदार के लिए 30 गुना प्रीमियम एवं ₹ 50,000 नामांतरण शुल्क, वारिसान किरायेदार के लिए 25 गुना प्रीमियम एवं ₹ 25,000 शुल्क तथा दिव्यांग शिकमी/वारिसान किरायेदार के लिए 10 गुना प्रीमियम एवं ₹ 25,000 नामांतरण शुल्क निर्धारित किया गया। कार्यकारिणी ने इन दरों के अनुसार किराया निर्धारित करने की संस्तुति कर दी।
कर वसूली में रिकॉर्ड, वित्तीय सुदृढ़ता का प्रतीक
बैठक में बताया कि नगर निगम ने गृहकर एवं जलकर वसूली में उत्कृष्ट कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश में शीर्ष- 3 नगर निगमों में स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर 2025 तक 91 करोड़ की ऐतिहासिक वसूली नगर निगम की पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था एवं जनसहयोग का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सड़कें बनेंगी विकास की धमनियां
महानगर में सड़क निर्माण, सड़क मरम्मत, नाली एवं नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग व सीसी सड़कें जैसे विकास कार्यों हेतु व्यापक बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नागरिकों को वर्षों पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
जलकल विभाग को नई ताकत
शुद्ध एवं निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलकल विभाग के नए कार्यों, पाइप लाइन सुधार, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट पारित किया गया।
महानगर की सुरक्षा के लिए रोशन होगा हर रास्ता
पथ प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत नई स्ट्रीट लाइट्स, खराब लाइटों का प्रतिस्थापन, ऊर्जा दक्ष प्रकाश व्यवस्था के लिए बजट स्वीकृत किया गया, जिससे रात्रिकालीन सुरक्षा एवं सौंदर्य में वृद्धि होगी।
संस्कृति को मिलेगा वैश्विक मंच
बैठक में अगले साल 22 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले साहित्य सम्मेलन के लिए 2 करोड़ का बजट पारित किया गया। इससे मुरादाबाद को साहित्य, संस्कृति एवं बौद्धिक विमर्श के राष्ट्रीय मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाने का उद्देश्य है।
मनोरंजन दर सस्ता कर दिया परिवारों को राहत
नगर निगम द्वारा संचालित 5डी मोशन थिएटर चेयर की टिकट दरों में कमी कर सामान्य टिकट 100 की जगह 50 रुपये कर दिया गया। इसके अलावा कंपनी बाग में 50 की जगह 20 रुपये का टिकट लगेगा। जिससे बच्चों, युवाओं एवं परिवारों को सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन उपलब्ध होगा।
नई सड़कों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
कार्यकारिणी की बैठक में एक राय से सड़कों से खिलवाड़ पर सख्ती करने का निर्णय लिया गया। टोरेंट गैस, विद्युत विभाग एवं जल निगम द्वारा नई सड़कों को क्षति पहुंचाने की शिकायतों पर महापौर के निर्देश पर दोषी एजेंसियों पर भारी जुर्माना, संबंधित एनओसी तत्काल निरस्त करने की संस्तुति की गई।
