'60 की उम्र में भी फिट और फैबुलस', सलमान खान की जन्मदिन से पहले धमाकेदार फिटनेस गोल्स
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने वाले हैं। इस खास मौके से ठीक छह दिन पहले भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनकी जबरदस्त मस्कुलर बॉडी और परफेक्ट फिटनेस साफ झलक रही है। इन फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया और सभी उन्हें हमेशा यूं ही एनर्जेटिक और हेल्दी रहने की दुआएं दे रहे हैं। सलमान ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है – असली ताकत मेहनत और डेडिकेशन में छिपी है!
भाईजान की दिली तमन्ना
तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, "काश मैं 60 की उम्र में ऐसा दिख सकूं! अब से सिर्फ 6 दिन बाद..."। जिम में क्लिक की गईं इन इमेजेस में वे ब्लैक वेस्ट और ब्लू शॉर्ट्स में कॉन्फिडेंट पोज देते दिखे, क्लीन शेव्ड लुक के साथ उनकी टोन्ड मसल्स कमाल की लग रही हैं। पोस्ट आते ही फैंस की तारीफों का सैलाब आ गया। एक फैन ने लिखा, "भाई आप तो अभी भी 30 के लगते हैं, कोई आपका मुकाबला नहीं!" जबकि दूसरे ने कहा, "इस बार तो कमाल कर दिया भाईजान!"
https://www.instagram.com/p/DSkGtQkCL4a/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
हालिया काम और साथी स्टार्स से तुलना
इस साल शाहरुख खान और आमिर खान भी 60 के हो चुके हैं और उन्होंने अपनी क्लासिक फिल्मों की री-रिलीज से जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वहीं सलमान के बर्थडे पर ऐसी कोई री-रिलीज की खबर नहीं है। काम के मोर्चे पर सलमान हाल ही में पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को होस्ट करते नजर आए, जहां गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया गया।
करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म की तैयारी
अब सलमान अपनी नेक्स्ट मेगा प्रोजेक्ट 'बैटल ऑफ गलवान' में व्यस्त हैं। यह वॉर ड्रामा 2020 के भारत-चीन गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और अपूर्व लाखिया इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसे हिट्स के लिए मशहूर हैं। इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि यह उनकी करियर की सबसे फिजिकली डिमांडिंग फिल्मों में से एक है, जिसमें उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
