गुड्डू भैया की पहली झलक...देख पगलाए फैंस, मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म से अली फज़ल ने फर्स्ट लुक किया रिवील 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल ने मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म से अपने चर्चित किरदार गुड्डू भैया की पहली झलक साझा कर फैन्स को बेहद उत्साहित कर दिया है। मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म से जारी इस पहले झलक वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यह भारतीय मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि मिर्ज़ापुर भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज़ बन गई है जो अब पूरी तरह एक सिनेमाई फ़िल्म की दुनिया में कदम रख रही है। 

इस फ़िल्म की शूटिंग इस समय राजस्थान के जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है। अली फज़ल द्वारा साझा किया गया छोटा लेकिन दमदार वीडियो सेट पर गुड्डू भैया की पहचान बन चुकी पीछे से चलने वाली चाल को दिखाता है। बिना किसी संवाद के, सिर्फ उनकी मौजूदगी ही गुड्डू भैया की ताकत, दबदबा और तीखेपन को फिर से ज़िंदा कर देती है। यह झलक साफ इशारा करती है कि फ़िल्म पहले से कहीं ज़्यादा बड़े स्तर पर, ज़्यादा ड्रामा और दमदार सिनेमाई अंदाज़ में पेश की जाएगी। 

इससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है कि आगे क्या देखने को मिलेगा। अपनी खुशी साझा करते हुए अली फज़ल ने कहा, "गुड्डू भैया की दुनिया में वापस जाना हमेशा बहुत गहन अनुभव होता है। इस किरदार में एक खास वज़न है, एक ऐसी खामोशी जो शब्दों से ज़्यादा कहती है। जैसलमेर में शूटिंग करने से कहानी को एक नया रंग मिला है, और यह तो बस एक छोटी सी झलक है। आगे बहुत कुछ आने वाला है, और मैं दर्शकों को इसे बड़े पर्दे पर दिखाने का इंतज़ार नहीं कर सकता।

ये भी पढ़े : 
विवादों में आयी कार्तिक की फिल्म, 'सात समुंदर पार 2.0' रीमेक की नेटिज़ेंस ने की आलोचना

संबंधित समाचार