Varanasi Movie: फिल्म का शेड्यूल पूरा कर एक्टर प्रकाश राज ने कही दिल की बात; जाने क्या कहा
मुंबई। जानेमाने चरित्र अभिनेता प्रकाश राज ने एस. एस. राजामौली की फिल्म वाराणसी का एक शेड्यूल पूरा कर अपने दिल की बात साझा की है। एस. एस. राजामौली की आने वाली मेगा एक्शन-एडवेंचर फिल्म वाराणसी इस वक्त भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चित और इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में शामिल है।
महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े स्टार्स से सजी इस फिल्म को लेकर उत्साह उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब मेकर्स ने रामोजी फिल्म सिटी में हुए एक ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में इसका पहला ग्लिम्प्स पेश किया।
इस शानदार इवेंट में 50 हजार से ज्यादा फैंस की मौजूदगी रही, जो भारतीय एंटरटेनमेंट इतिहास के सबसे बड़े लाइव फैन गैदरिंग्स में से एक और देश का अब तक का सबसे बड़ा फिल्म रिवील माना जा रहा है। अब इसी बढ़ते क्रेज के बीच फिल्म से जुड़ा एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है।
मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने वाराणसी के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है, जिससे इस सबसे ज्यादा इंतेज़ार किए जाने वाले प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर प्रकाश राज ने फिल्म के एक शेड्यूल को पूरा करने का अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने कास्ट और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए आभार जताते हुए लिखा,#वाराणसी का एक शानदार शेड्यूल पूरा किया… मेरे भीतर के भूखे कलाकार के लिए यह किसी खुशी से कम नहीं था। अब अगले शेड्यूल पर लौटने का बेसब्री से इंतज़ार है।
फिल्म वाराणसी से पृथ्वीराज सुकुमारन का कुंभा के रूप में पहला लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस का मंदाकिनी के किरदार में दमदार अंदाज़ पहले ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इन झलकियों के सामने आते ही पूरे देश में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। अब दर्शक इस बड़ी और भव्य फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, जो 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़े :
गुड्डू भैया की पहली झलक...देख पगलाए फैंस, मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म से अली फज़ल ने फर्स्ट लुक किया रिवील
