UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र को भी गहमागहमी भरा रहा। अनुपूरक बजट से लेकर प्रदूषण और अरावली बचाओ मुद्दे तक विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की, जबकि सत्ता पक्ष ने पलटवार किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, “हमने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट को पूरी तरह रोक दिया है।” उन्होंने सपा के इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े दावों पर सवाल उठाते हुए उदाहरण दिए। इसमें उन्होंने कहा कि जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट, गोमती रिवर फ्रंट, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को शामिल किया। 

 “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करके प्रदेश को बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकाला है। आज निवेशक उत्तर प्रदेश में आने को आतुर हैं।”

उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों से गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता। अगर कोई गुंडा किसी बेटी-बहन से छेड़छाड़ करता है, तो उसे पता है कि यमराज का बुलावा जल्द ही आ जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि “हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों और मजबूत कानून-व्यवस्था की वजह से ही आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।”

सपा के कार्यकाल में भर्तियों में थी भारी गड़बड़ी

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा ने युवाओं के भविष्य के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया, जबकि उनकी सरकार ने 9 लाख सरकारी नौकरियां दीं और कहीं भ्रष्टाचार नहीं होने दिया।योगी ने गर्व जताते हुए कहा, "हमने भर्तियों को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है। भर्ती बोर्ड में रिटायर्ड डीजीपी को बैठाया ताकि नकल माफियाओं की कमर टूट जाए। सज्जनों को सुरक्षा और दुर्जनों को ठिकाना लगाना ही हमारा काम है। हम भजन करने नहीं, बल्कि 'परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्' की शपथ लेकर आए हैं।"
 
सपा शासन की तुलना करते हुए CM ने कहा कि तब प्रदेश में पहचान का संकट और जीवन का भय था। अब यूपी देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। सुरक्षा का माहौल है – हर बेटी, व्यापारी और नागरिक को न्याय मिल रहा है। पूजा पाल मामले का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, "सपा सरकार में न्याय नहीं मिला क्योंकि हिम्मत नहीं थी। हमने तय किया कि बेटी किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा।" नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सुझावों पर तंज कसते हुए योगी बोले, "अगर सपा सत्ता में रहते हुए ऐसे सुझाव अपने नेताओं को देते तो पार्टी तितर-बितर न होती।" उन्होंने कब्जा माफियाओं को चेतावनी दी कि किसी को जबरन कब्जा नहीं करने देंगे और जो किया है, उसे नहीं छोड़ेंगे।योगी का यह संबोधन सदन में गूंजता रहा और सपा पर विकास, सुरक्षा और पारदर्शिता के मुद्दे पर सीधा प्रहार करता नजर आया।
 

MUSKAN DIXIT (11)

आशीष पटेल ने की अनुपूरक बजट की तारीफ 

अपना दल (एस) के नेता और यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए 24,497 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट औद्योगिक विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की स्पष्ट योजना के साथ लाया गया है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा।

मुख्यमंत्री योगी रखेंगे अपना पक्ष

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा जोर पकड़ने वाली है। ढाई बजे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय अपना पक्ष रखेंगे, जबकि ठीक तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करेंगे।

सिद्धार्थनगर में मजार-मदरसा तोड़ने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन में सिद्धार्थनगर का मुद्दा उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले में एक गिरोह पुलिस की मदद से सौ-सौ साल पुराने मकबरे और मदरसे तोड़ रहा है। तहसील मौर्यागंज में चरागाह की जमीन पर बने मजार को पहले आने-जाने से रोका गया और फिर तोड़ दिया गया। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। पांडेय ने गिरोह की जांच और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

MUSKAN DIXIT (12)

संसदीय कार्यमंत्री का जवाब

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब देते हुए कहा कि संबंधित जमीन के एक हिस्से पर अवैध कब्जा था, जिसे हटाया गया। उन्होंने जमीन के विभिन्न हिस्सों की क्रमवार जानकारी दी और आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था पर पूरा ध्यान है। आगे भी जांच होगी और किसी को अवैध कार्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

शिवपाल का ब्राह्मण विधायकों को न्योता

समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक पर तंज कसते हुए कहा, "वे लोग हमारे यहां आएं, सबको पूरा सम्मान मिलेगा।" उनका इशारा सत्ताधारी खेमे के असंतुष्ट विधायकों की ओर था।

अनुपूरक बजट पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अनुपूरक बजट को जनता की कमाई का दुरुपयोग करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मूल बजट का केवल 36-37% ही खर्च हुआ है, तो अतिरिक्त बजट की क्या जरूरत है?

डिप्टी सीएम का पलटवार

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने प्रदेश को अराजकता और माफिया राज दिया था। अब यूपी शांति और विकास के पथ पर है। उन्होंने विपक्ष को 'डिरेल' बताते हुए कहा कि सपा के पास कहने को कुछ नहीं बचा, इसलिए देश को अराजकता की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदूषण पर तीखी बहस

सपा सदस्यों ने सदन में प्रदूषण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। एक विधायक ने दावा किया कि 2022 में देशभर में प्रदूषण से 17 लाख मौतें हुईं और यूपी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिना ग्राउंड इंस्पेक्शन के NOC जारी कर देता है। जवाब में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने प्रदूषण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है और हर नागरिक को आगे आना चाहिए।

अरावली बचाओ का शोर

सपा विधायकों ने सदन में "सेव अरावली, सेव लाइफ" के नारे लगाए। उन्होंने अरावली पर्वत श्रृंखला को जीवनदायिनी बताते हुए इसे बचाने की मांग की और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए भी आवाज उठाई।

सत्र में अभी तक अनुपूरक बजट पेश हो चुका है और कई विधेयक पारित किए जा चुके हैं। विपक्ष के हंगामे के बीच सत्र का आज का दिन भी गरमागरम रहा।

 

 

संबंधित समाचार