Bareilly: ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में बनेगा नया सबस्टेशन, बीते साल मिली थी स्वीकृति
बरेली, अमृत विचार। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में रामगंगा के सेक्टर 7 में नया विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा। बालीपुर ट्रांसमिशन 132 केवी से नए स्टेशन के लिए लाइन आएगी। बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से बिजली विभाग को पत्र लिखकर सबस्टेशन निर्माण में खर्च होने वाली राशि बताने को कहा गया है। सब स्टेशन की स्वीकृत पिछले साल दिसंबर में हुई थी लेकिन एक साल बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है। अब सब स्टेशन निर्माण की कवायद फिर से तेज हुई है।
बरेली विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता की तरफ से बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में विद्युत सबस्टेशन 2024 दिसंबर में स्वीकृत हो चुका है। प्राधिकरण द्वारा सबस्टेशन का निर्माण कराए जाना प्रस्तावित है।
वर्तमान में आवश्यकता को देखते हुए स्ट्रीट लाइट और जल आपूर्ति के लिए बिजली की जरूरत है। इसके लिए 132 केवी बालीपुर से 33 केवी की स्वतंत्र फीडर की लाइन बननी है। जिसके तहत 43 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अब जल्द ही नया सबस्टेशन बनाने के लिए 5 प्रतिशत सुपरविजन के तहत लागत बताने के लिए पत्र लिखा है।
