Moradabad: संजय सिंह बोले...नफरत से घर मोहल्ला गांव नहीं बनते तो देश क्या बनेगा 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। रामपुर से चलकर मुरादाबाद होते हुए पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद बुधवार को पाकबड़ा पहुंचे। पाकबड़ा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। वोट बचाओ, संविधान बचाओ के तहत सभी लोगों को जागरूक रहने की बात कही।

सांसद संजय सिंह 21 तारीख से लेकर 26 तारीख तक वोट बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ पदयात्रा रामपुर से लेकर अमरोहा तक कर रहे हैं। बुधवार शाम को पाकबड़ा में जनसभा को संबोधित किया। आम आदमी पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद याकूब के कार्यालय के सामने नया मुरादाबाद में जनसभा में राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में पहली ऐसी सरकार आई है, जो वोट चोरी कर रही है।

कहा कि देश में इस कदर नफरत फैला दिया गया है कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों में नफरत बढ़ाया जा रहा है। लेकिन घर मोहल्ला गांव में अगर नफरत होती है तो वह भी नहीं बन पाते हैं तो राज्य और देश क्या बन पाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह कह रहे हैं कि देश में घुसपैठिए हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आपके बीच में कोई घुसपैठिए है। जब से सरकार बनी है अगर घुसपैठिए थे तो अब तक क्या कर रहे थे। घुसपैठियों के नाम पर वोट चोरी कर रहे हैं। 

उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर एसआईआर होगा तो भाजपा की गठबंधन से सरकार बनेगी। ऐसा ही हुआ। जितना भी वोट काटा जा रहा है। सभी मुसलमानों का वोट लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के माध्यम से काटा जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एक एक घर गली मोहल्ले में जाकर आपने जगह बनाई है। बिहार में भी एसआईआर की प्रक्रिया चलाकर गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली। इस अवसर फैसल लाला प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, इरम तवरेज शमसी जिलाध्यक्ष लखनऊ, इंजी हैदर अली रुहेलखण्ड प्रान्त अध्यक्ष, अनिल झा, संजीव झा, दिलीप पाण्डेय, दानिस मालिक, अंसार अली, छवि यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार