वाराणसी में बाइक सवार हमलावरों ने दो को मारी गोली, एक की मौत
वाराणसी। वाराणसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर (रसूलपुर) गांव में गुरुवार शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने न्याय पंचायत के पास बगीचे में खड़े दो लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने कुछ लोगों से गाली-गलौज किया, फिर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने समीर (15) को मृत घोषित कर दिया जबकि रामू यादव (35) गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों को गोली लगी। गोली चलाने वाले बाइक से मौके से फरार हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है तथा मौके पर पुलिस बल तैनात है। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
