कानपुर पुलिस को मिला अत्याधुनिक दंगा रोधक वाहन, पुलिस आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस को अत्याधुनिक साज सज्जा से लैस दंगा रोधक वाहन मिला है। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने शुक्रवार को एडवांस पुलिस मोबिलिटी वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। कानपुर नगर पुलिस की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह वाहन विशेष रूप से दंगा नियंत्रण एवं आपात परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भवानी एंटरप्राइजेज द्वारा डिजाइन किया गया है। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/ अपराध व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय भी मौजूद रहे। 

भवानी एंटरप्राइजेज के महानिदेशक सुयश गुप्ता ने बताया कि अक्सर रायट कंट्रोल ड्यूटी के दौरान यह समस्या सामने आती थी कि एंटी-रायट इक्विपमेंट को गाड़ी में रखने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध न हो पाने की समस्या आती थी, जिससे आवश्यक सामग्री को व्यवस्थित रूप से ले जाना कठिन होता था। इसी समस्या के समाधान के लिए इस वाहन में ऊपरी हिस्से में अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस विकसित किया गया है, जहां एंटी-रायट उपकरण सुरक्षित रूप से रखे जा सकेंगे एवं विंड शील्ड पर हाइड्रॉलिक ग्रिल लगाई गयी है। इससे एक ओर आपात स्थिति में उपकरणों को तुरंत उपयोग में लाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर लंबे समय तक स्टोरेज के दौरान उपकरणों की सुरक्षा बनी रहेगी तथा उनका वियर एंड टियर भी कम होगा। यह वाहन दंगा, बलवा एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। 

गौरतलब है कि ऐसी परिस्थितियां पूर्व सूचना के बिना अचानक उत्पन्न होती हैं। इन हालात में यह मॉडिफाइड वाहन पुलिस बल को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में सहायता प्रदान करेगा। दंगा-बलवा जैसी घटनाओं में सरकारी संपत्ति, विशेषकर पुलिस वाहन, अक्सर उपद्रवियों का पहला निशाना होते हैं। इस वाहन को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह पूरी तरह से संरक्षित है। इसकी ग्रिल एवं बॉडी पथराव जैसी परिस्थितियों में भी सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे वाहन और उसमें तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षित रहते हैं। इस वाहन को यूपी-112 की सेवा में लगाया जाएगा। भविष्य में ऐसे ही अन्य वाहनों को भी अपग्रेड करने की योजना है, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।  

संबंधित समाचार