Amethi News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से 19 लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
शुकुल बाजार, अमेठी, अमृत विचारl थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से 19 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ठगों के पास से 6 रुपए भी बरामद हुए हैं। दो ठग मिर्जापुर जबकि एक ठग वाराणसी जिले का रहने वाला है।
शुकुल बाजार थाना क्षेत्र का है जहां पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव के रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड गैंगमैन बृजमोहन पुत्र महाराजदीन पास से करीब दो सप्ताह पहले साइबर ठगों ने पेंशन चालू करवाने के नाम पर 19 लाख 28 हजार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया। खाते से रुपए गायब होने के बाद रिटायर्ड कर्मचारी ने मामले की रिपोर्ट बाजार शुकुल थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस सर्विलांस टीम के सहयोग से साइबर ठगों की तलाश में जुट गई।
आज सुबह करीब चार बजे पुलिस को जानकारी मिली कि भाले गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले तीन साइबर ठग मौजूद है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान साइबर ठगों के पास से 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं। साइबर ठगों की पहचान प्रणव प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी थाना रामपुर जनपद वाराणसी,आकाश सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर और सिद्धार्थ सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी थाना ड्रामडगंज मिर्जापुर के रूप में हुई।फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
