LPL ट्रायल्स में युवा क्रिकेटरों का जोश हाई: पहले दिन 300 पहुंचे, कुल 1000+ खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के माध्यम से स्थानीय क्रिकेट को नई पहचान देने की दिशा में शुक्रवार को अहम कदम उठाया गया। खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित ट्रायल की शुरुआत स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी में हुई। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से चार दिवसीय ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी योग्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

ट्रायल में कुल 1,000 से अधिक क्रिकेटरों के शामिल होने की उम्मीद है। पहले ही दिन करीब 300 खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की।

MUSKAN DIXIT (36)

ट्रायल के दौरान स्काउट्स, फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के चयनकर्ता मौजूद रहे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी गई। पूरे परिसर में जोश और उत्साह का माहौल रहा, जहां हर खिलाड़ी एलपीएल का हिस्सा बनने के सपने के साथ मैदान में उतरा।

बताया गया कि लखनऊ प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी जनवरी 2026 के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित है, जबकि मार्च 2026 में लीग के रोमांचक टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा किया जा रहा है, जबकि प्रबंधन की जिम्मेदारी क्वैड स्पोर्ट्स के पास है। एलपीएल से न केवल स्थानीय क्रिकेटरों को मंच मिलेगा, बल्कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

संबंधित समाचार