Bareilly: सीएम ग्रिड का काम नहीं किया शुरू...एजेंसी पर 10 लाख का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के जरिये शहर के विकास को पंख लगने की जगह पलीता लग रहा है। शहर में चल रहे सीएम ग्रिड के पहले चरण के कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं, वहीं दूसरे चरण के कार्य एजेंसी ने शुरू ही नहीं किए हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कार्य की लेटलतीफी पर निर्माण एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नगर आयुक्त शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे कोहाड़ापीर से कुदेशिया रोड की ओर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां कार्य ठीक प्रकार से आरंभ न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। वहीं इस रोड पर ही लंबे समय से सड़क की खोदाई का कार्य चल रहा है, जिसके चलते पाइप लाइन भी टूट गई है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत नगर आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्यदायी एजेंसी शर्मा कंस्ट्रक्शन को चेतावनी दी है कि ये हादसे का सबब बन सकता है। वहीं इलाके के लोगों को दिक्कत होगी। उन्होंने खोदाई कार्य फौरन पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सीएम ग्रिड के कार्य की गहनता से निगरानी कर रोजाना रिपोर्ट देने के आदेश मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को दिए हैं।

उन्होंने सीएम ग्रिड के कार्यों की स्थिति जानने के बाद डेलापीर, मॉडल टाउन सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का भी जायजा लिया। इन कार्यों की भी प्रगति ठीक नहीं मिली। इस पर मुख्य अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सीएम ग्रिड के दूसरे चरण समेत अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य में लापरवाही में सुधार न होने पर एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार