प्रभास की 'The Raja Saab' में इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री, हॉरर फैंटेसी में भैरवी का किरदार निभाती नजर आयेंगी अदाकारा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब में मालविका मोहनन, भैरवी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म द राजा साब की टीम ने आधिकारिक तौर पर मालविका मोहनन के किरदार भैरवी का खुलासा कर दिया है, और इस अनाउंसमेंट ने फिल्म के प्रमोशन में एक बड़ा ट्विस्ट जोड़ दिया है। भैरवी को एक रहस्यमयी, स्टाइलिश और दमदार शख्सियत के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे फिल्म की कहानी के प्रति जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। 

भारत की सबसे बड़ी आने वाली हॉरर फैंटेसी कही जा रही इस फिल्म के लिए यह अनावरण उत्सुकता को एक नए लेवल पर ले गया है। नए पोस्टर में मालविका मोहनन शीर ब्लैक साड़ी, स्टेटमेंट ब्लाउज, लेयर्ड ब्रेसलेट्स, टेक्सचर्ड हैंडबैग और सनग्लासेस को स्टाइल के साथ उठाते हुए नजर आ रही हैं। उनकी शांति भरी नजरें और आत्मविश्वासी अंदाज एक साथ एलीगेंस और खतरनाक आकर्षण दोनों को बखूबी दिखाते हैं। 

पीछे दिखता सूना सा कॉरिडोर माहौल को और भूतिया बनाता है और साफ दिखाता है कि भैरवी फिल्म के रहस्य में एक बेहद अहम किरदार है। मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित द राजा साब, पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 09 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : 
फीस विवाद को लेकर अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'Drishyam 3', जयदीप अहलावत हुए शामिल

 

संबंधित समाचार