बाराबंकी में वीर बाल दिवस पर BJP कार्यालय पर संगोष्ठी, साहिबजादों को श्रद्धांजलि, उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान
बाराबंकी, अमृत विचार। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कभी हार न मानने वाले मनोभाव का प्रतीक है और यह हमें यह स्मरण कराता है कि वीरता की कोई उम्र नहीं होती।
रेखा वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबजादों के साहस और आदर्श को सिख गुरुओं की विरासत का उत्सव बताया और माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अद्वितीय साहस वाले वीरों को जन्म दिया। उन्होंने जोरावर सिंह और फतेह सिंह द्वारा देश और धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान का मार्मिक दृष्टांत सुनाया। संगोष्ठी को सरदार सतनाम सिंह, सरदार हरपाल सिंह और सरदार रविन्द्र पाल सिंह ने भी संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। इस अवसर पर पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, अवधेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, संदीप गुप्ता, नवीन सिंह राठौर, अमरीश रावत, राम कुमारी मौर्य, प्रमोद तिवारी, अभय सिंह, पवनेंद्र सिंह और आशुतोष अवस्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में “वाहे गुरु जी दा खालसा”, “भारत माता की जय” जैसे जयघोष भी गूंजते रहे।
