मंत्री दानिश अंसारी ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश में अमन-चैन की कामना की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज अजमेर शरीफ़ में उर्स के मौके पर दरगाह पर हाज़िरी देकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने देश में अमन, भाईचारे, तरक्की और खुशहाली की दुआ की।

अंसारी ने कहा कि अजमेर शरीफ़ की दरगाह आपसी सौहार्द, प्रेम और एकता का प्रतीक है। यहाँ आकर सभी धर्मों और वर्गों के लोग एक साथ दुआ करते हैं, जो भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सूफी संतों की शिक्षाएँ आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रही हैं और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में आपसी भाईचारे को और मजबूत करना चाहिए। 

संबंधित समाचार