Bareilly : 75.53 लाख के घपले में फंसा सचिव, डीएम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सात ग्राम पंचायतों में 75.53 लाख रुपये की धनराशि का दुरुपयोग करने का प्रकरण ऑडिट में सामने आने के बाद सचिव कुलदीप कुमार पांडेय से वसूली की जानी है। कुछ दिन पहले जिला राज पंचायती अधिकारी ने सचिव से वसूली कराने के लिए एडीएम फाइनेंस को पत्र भेजा, लेकिन वसूली शुरू होने से पहले ही फाइल रुक गयी। ऑडिट में आरोपी धनराशि के विरुद्ध सचिव डीएम कोर्ट में अपील में चला गया।

अब जिला राज पंचायती अधिकारी कमल किशोर ने एडीएम फाइनेंस काे पत्र लिखते हुए कहा है कि सचिव कुलदीप कुमार पांडेय की अपील पर डीएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। डीएम कोर्ट से फैसला आने तक सचिव के विरुद्ध आरसी जारी न करने का आग्रह किया है। जिला राज पंचायती अधिकारी ने 23 दिसंबर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को लिखे गए पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायतों का 2017-18 में ऑडिट कराया गया था। 

ऑडिट टीम ने 2017-18 में ग्राम पंचायत ओषढ़, ढढरूआ, भगवानपुर फुलवा, बाकरगंज, ढकनी रजपुरी, बेवल बरकतपुर, टिसुआ विकास खंड भुता एवं फरीदपुर में तैनात रहे सचिव कुलदीप कुमार पांडेय से ऑडिट अधिभार धनराशि की वसूली निकाली थी। ग्राम पंचायत औषढ़ में 299951 रुपये, बाकरगंज में 1063384 रुपये, ढढरूआ में 29750 रुपये, भगवानपुर फुलवा में 34500 रुपये, ढकनी रजपुरी में 1615788 रुपये, बेवल बरकतपुर में 1714753 रुपये और टिसुआ में 2794926 रुपये की वसूली निकालते हुए अधिभार आरोपित किया। आरोप है कि इन पंचायतों में बतौर सचिव पद पर रहते हुए कुलदीप पांडेय ने 7553052 रुपये का घपला किया था।

जिला राज पंचायती अधिकारी के पत्र पर एडीएम फाइनेंस के यहां से वसूली के लिए आरसी जारी होने से पहले ही सचिव ने 19 दिसंबर को धनराशि की वसूली के विरुद्ध डीएम कोर्ट में अपील दाखिल कर दी है। एडीएम फाइनेंस से कहा है कि उप्र पंचायत राज अधिनियम के अधिभार नियम में विधिमान प्राविधानों के अंतर्गत सचिव कुलदीप कुमार पांडेय के विरुद्ध ऑडिट अधिभार के रूप में निकाली गयी धनराशि की वसूली डीएम कोर्ट से पारित हाेने वाले अंतिम निर्णय होने तक वसूली/आरसी जारी न करें। वर्तमान में कुलदीप फरीदपुर ब्लॉक में तैनात है।

संबंधित समाचार