पहला नशा पहला खुमार पर झूमे ऑडियंस... अंश ठाकुर ने बंधा समा, बोहो फेस्ट में युवा और परिवारिक श्रोता जमकर नाचे
लखनऊ, अमृत विचारः जनेश्वर पार्क में चल रहे बोहो फेस्ट में रविवार को अंश ठाकुर के गीतों का दर्शकों पर ऐसा नशा छाया कि वह झूमने लगे।अंश के ‘पहला नशा पहला खुमार गीत पर युवा जहां मदमस्त नजर आए वहीं दंपति भी एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर खूब थिरके। उनके अगले गीत दिल को तुझे प्यार हुआ पहली बार हुआ पर पंडाल तालियों और सीटी के शोर से गूंजने लगा। मामे खान और परेश पाहुजा के बैंड की धुन पर अंश के साथ पीयूष कपूर और जतिन ने सर्दी वातारण में गर्मी पैदा कर दी।
7.png)
खरीदारी और कलाकृति का भी आनंद
बोहो फेस्ट में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। परिवारिक श्रोता स्टालों पर ऊनी कपड़े और अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते नजर आए। इंदिरा नगर से आई शिखा बनर्जी ने बताया कि वह आठ वर्षों से पेंटिंग प्रदर्शित कर रही हैं और उनके पास 1,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की पेंटिंग उपलब्ध है। वहीं, उपासना त्रिपाठी ने 30 वर्षों के अनुभव के साथ विभिन्न शहरों में स्टॉल लगाए हैं।
8.png)
फेस्ट का समग्र अनुभव
आयोजन में सभी के लिए खाने-पीने और खरीदारी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। आशियाना से आई अमृता और गोमती नगर से आई शोभना ने कहा कि फेस्ट में आकर परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सुखद अनुभव रहा। पूरे दिन रंगीन और उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा।
