UP News: 2025 में LDA ने लॉन्च की कई योजनाएं, नए वर्ष में मिलेगा बड़ा तोहफा... विकास की ओर बढ़ते गए प्राधिकरण के कदम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रशांत सक्सेना, लखनऊ, अमृत विचार : वर्ष 2025 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के कदम विकास की ओर बढ़ते गए। मोहान रोड पर 785 एकड़ में अनंत नगर योजना लांच कर हर वर्ग को भूखंड मिले तो गरीबों को डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई भूमि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना में आवास मिले। देवपुर पारा में अटल नगर नाम से योजना हुई तो बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण एक और बेशकीमती नगीना प्राधिकरण के मुकुट पर जड़ गया।

उम्मीदों 2026

मिलेगा ग्रीन कॉरिडोर का तोहफा

एलडीए ने करोड़ों की लागत से ग्रीन कॉरिडोर के तहत आईआईएम रोड से समतामूलक चौराहा तक नया रूट बनाया है। जो लगभग तैयार हो गया है। नये साल में लोकार्पण किया जाएगा। इस रूट पर आईआईएम रोड से समतामूलक तक मात्र 10 मिनट में आना जाना होगा। वहीं, निशातगंज से समतामूलक तक आनेजाने में मात्र पांच मिनट लगेंगे। ग्रीन कॉरिडोर दो चरणों में बनाया गया है। इससे बसंतकुंज आवासीय योजना और प्रेरणा स्थल तक बिना जाम और कम समय में पहुंचेंगे।

शारदा नगर में गरीबों के लिए बनेंगे 1100 फ्लैट

एलडीए अटल नगर और सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना की तर्ज पर वर्ष 2026 में रायबरेली रोड स्थित शारदा नगर योजना में 1100 ईडब्ल्यूएस बनाएगा। दिसंबर में हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव भी पास हो गया है। करीब पांच हेक्टेयर भूमि है। इसमें जलकल विभाग को एसटीपी बनाने के लिए 3.6 हेक्टेयर भूमि दी है। शेष में गरीबों के लिए फ्लैट बनेंगे।

MUSKAN DIXIT (75)

वर्ष 2026 में होंगी ये योजनाएं लांच

- मोहनलालगंज व सरोजनी नगर में 385 एकड़ की सात नई टाउनशिप

- पुलिस मुख्यालय के पास 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग

- 1090 चौराहे पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, हॉस्पिटल

नये वर्ष में आईटी, वेलनेस, नैमिष और वरुण विहार

एलडीए जनवरी में सुल्तानपुर रोड पर आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में आईटी सिटी और वेलनेस सिटी लांच करके नये साल का तोहफा देगा। साथ में बीकेटी अंतर्गत नैमिष नगर और काकोरी में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास वरुण विहार योजना लांच करेगा। इन योजनाओं में पांच लाख से ज्यादा लोगों को भूखंड व आवास मिलेंगे। व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

आवासीय योजनाओं में ये खास

वेलनेस सिटी क्षेत्रफल - 1197 एकड़

- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज

- डायग्नोस्टिक सेंटर विपश्यना केन्द्र, मेडिटेशन सेंटर

- अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट स्थानांतरित

- 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें

- सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर

- 112.50 से 450 वर्गमीटर के 2935 आवासीय भूखंड

- ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखंड

आईटी सिटी क्षेत्रफल - 2858 एकड़

- हाईटेक प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क

- साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र

- सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन के भूखंड

- 72 से 1250 वर्गमीटर के 4025 आवासीय भूखंड

- 360 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया,

- व्यावसायिक के लिए 64 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित

- 15 एकड़ क्षेत्रफल में वाटर बॉडी

MUSKAN DIXIT (74)

वरुण विहार क्षेत्रफल - 6580 एकड़

- 25 सेक्टर, 15 हजार से ज्यादा भूखंड

- उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास

- 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वाटर बाड़ी

- एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ कोर्स

- सेंटर पार्क, 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क

नैमिष नगर क्षेत्रफल - 2678 एकड़

- तीन लाख लोगों को आवासीय सुविधा

- चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल

- कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र

- उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास

संबंधित समाचार