तैराकों ने पानी से निकाले आठ स्वर्ण समेत 23 पदक, राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में हासिल किया तीसरा स्थान
लखनऊ, अमृत विचार: कर्नाटक के मंगलौर में हुई राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश फिन स्विमिंग टीम ने पानी से आठ स्वर्ण समेत 23 पदक निकाले। इन पदकों की बदौलत टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान भी हासिल किया।
मंगलौर के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में 19 से 22 दिसंबर तक पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स और फिन स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की 27 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें टीम ने आठ स्वर्ण, सात रजत और आठ कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल पहले, कर्नाटक ने दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। प्रदेश की टीम के अमर अवस्थी ने एमवी-1 सरफेस और एमवी-1 50 मीटर एपनिया में और अविनाश निषाद ने जेआर-ई वर्ग में 200 मीटर फिन व 100 मीटर बाई फिन में दो-दो स्वर्ण जीते। गायत्री ने जेआर-डी वर्ग में 100 मीटर सरफेस और 50 मीटर एपनिया में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। राज यादव ने जेआर-डी वर्ग में 200 मीटर बी-वन फिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। टीम ने जेआर-बी वर्ग की 4 गुणा 100 मीटर बाई फिन रिले में भी स्वर्ण अपने नाम किया। महासचिव ने प्रदेश की टीम ने पूर्व 2024 में टीम आठवें स्थान पर रही थी।
