लखनऊ में आज से अवध चौराहे पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, अंडरपास का शुरू हुआ दूसरा चरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आलमबाग के अवध चौराहे पर अंडरपास के दूसरा चरण का काम शुरू हो गया है। इसे देखते हुए सोमवार 29 दिसंबर से निर्माण कार्य पूरा होने तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी रविवार को डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी।

यहां रहेगी रोक:

- बंगला बाजार चौराहे से कोई भी यातायात बाराबिरवा की ओर रोक रहेगी।

- गीतापल्ली तिराहे से बाराबिरवा चौराहा की ओर रोक रहेगी।

यहां से जाएं:

- ये वाहन बंगला बाजार से खजाना मार्केट चौराहा, आशियाना चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

- ये वाहन बंगला बाजार चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

- आजाद नगर तिराहे से पकरी पुल तिराहे से बाएं बंगला बाजार होते हुए जा सकेंगे।
बड़े वाहनों के लिए निर्देश:

- कानपुर मार्ग पर दरोगाखेड़ा से सभी प्रकार के भारी वाहनों (डीजल टैंकर आदि) को किसान पथ पर डायवर्जन किया जाएगा। इसी प्रकार नादरगंज कॉमर्शियल मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहन कानपुर मार्ग होकर दरोगाखेड़ा से किसान पथ की ओर जा सकेंगे।

- शहर में आने वाली रोडवेज बसें शहीद पथ से होकर रमाबाई उतरेठिया, तेलीबाग, बंगला बाजार होकर जा सकेंगे।

- आगरा एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले भारी वाहन उतरकर मौदा मोड़ जीरो पॉइंट से खुशहालगंज होकर किसान पथ की ओर जा सकेंगे।

- तिकोनिया तिराहे/आशीर्वाद ट्रेडर्स के सामने डायवर्जन पॉइंट से सभी प्रकार के भारी वाहनों को नहर तिराहा होकर आगरा एक्सप्रेसवे से जीरो पॉइंट होते हुए खुशहालगंज से किसान पथ की ओर होते हुए जाएंगे।

- हरदोई मार्ग से छंदोईया, दुबग्गा, बुद्धेश्वर पुल से होकर शहर में आने वाले भारी वाहनों को तिकोनिया/आशीर्वाद ट्रेडर्स कटिंग से शकुंतला विश्वविद्यालय के सामने से होकर नहर तिराहा जीरो पॉइंट से होकर खुशहालगंज होते हुए किसान पथ पर होकर जा सकेंगे।

- सीतापुर की तरफ से लखनऊ में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को इंदौरा अंडरपास यू-टर्न पॉइंट से डायवर्ट कर किसान पथ की ओर से जाएंगे।

संबंधित समाचार