State Tennis Tournament: टेनिस कोर्ट पर लखनऊ का जलवा, इन खिलाड़ियों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को प्रदेश के ओम यादव, सानिध्य द्विवेदी, हनु वर्मा, वरुण सिंह, शोभित टंडन, यश वर्मा, अभिषेक यादव और वंश यादव पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
गोमती नगर स्थित विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर रविवार को खेले गए मैच में ओम यादव ने प्रतिद्वंद्वी राहुल प्रजापति को एकतरफा 6-0 से हराया। बेहतरीन सर्विस, शानदार बैकहैंड और सटीक ड्रॉप शॉट्स के चलते ओम ने राहुल को कोई मौका नहीं दिया। हनु वर्मा ने अनुज कुमार को 6-2 और सानिध्य द्विवेदी ने शुभमजीत लाल को 6-2 से शिकस्त दी। वरुण सिंह ने पंकज यादव पर 6-2 से आसान जीत दर्ज की। शोभित टंडन और सौरभ सिंह के बीच मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें शोभित ने कड़ी टक्कर के बाद वॉली और तेज स्मैश की मदद से 7-5 से जीत हासिल की। अन्य मुकाबलों में यश वर्मा ने अंश सक्सेना को 6-0, वंश यादव ने अनुरुद्ध कुमार को 6-1 और अभिषेक यादव ने राजकुमार को 6-1 से हराकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।
वेटरन वर्ग में भी हुए रोमांचक मुकाबले
वेटरन वर्ग में में भी रोमांच मैच देखने को मिले। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल में निर्भय सिंह ने शोभित टंडन को 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राजकुमार यादव ने दीपक यादव को 6-3 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एकल में अंकुर कपूर और सुनील कुमार के बीच खिताबी मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में अंकुर कपूर ने हरिओम सिंह को 6-1 से हराया, जबकि सुनील कुमार ने अश्वनी कुमार को 6-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में आलोक भटनागर ने कुलदीप सिंह को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में मनीष मेहरोत्रा ने मनोज मदान को 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले की ओर कदम बढ़ाया।
