377 करोड़ से हाईटेक हुआ गोमतीनगर स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी मिल रही सुविधायें
लखनऊ, अमृत विचार : भारतीय रेलवे ने यात्री मांग को देखते हुये कई अहम कदम उठाये हैं। जिसके तहत लखनऊ के गोमतीनगर, बादशाहनगर, डालीगंज, लखनऊ सिटी और ऐशबाग जं. स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। यहां पर सुविधायें हाईटेक हो गई हैं।
377.47 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किये गये गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधायें मिल रही हैं। इतना ही नहीं इस स्टेशन पर आगामी 50 वर्षों में यात्री यातायात की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सुविधायें उपलब्ध कराई गयीं हैं।
गोमतीनगर स्टेशन पर मिलने वाली हाईटेक सुविधायें
जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस पुनर्विकसित नये स्टेशन भवन में नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला की बनाई गई है। जिसमें 2,380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बनाया गया है,वहीं साउथ टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला है। स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान टर्मिनल अलग-अलग दिए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए स्टेशन पर 9 एस्केलेटर व 9 लिफ्ट लगाई गई हैं। यहां विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, प्रतिष्ठित वास्तुकला और ’ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट’ के साथ प्राकृतिक प्रकाश व वायु संचालन का बेहतरीन उपयोग किया गया है। दिव्यांगजन के लिए रैंप, विशेष शौचालय आदि, सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कवरेज, एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग, वातानुकूलित प्लाजा (लगभग 25,000 वर्ग फुट), फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया, पार्किंग (बेसमेंट सहित), शुद्ध पेयजल, आधुनिक शौचालय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइनेज, सोलर पैनल से ऊर्जा संचयन जैसी उन्नत तकनीकों का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त गोमतीनगर में 3 नई स्टेबलिंग लाइन बनाने का कार्य स्वीकृत हो चुका है।
उंन्होंने बताया कि यात्रियों का आगमन व प्रस्थान अलग-अलग करने के लिये यहां 460 मीटर लम्बी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है। जो स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव करायेगा।
वहीं लखनऊ सिटी स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत आठ करोड़ अट्ठाईस लाख, बादशाहनगर का इकतीस करोड़ तेरह लाख, ऐशबाग का चौबीस करोड़ तेरह लाख, डालीगंज जं. का अट्ठाईस करोड़ पैतालीस लाख से पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है।
