Bareilly: जान हथेली पर रखकर लगा रहे थे रेसिंग, आपस में बाइकें टकराने से पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मिशन मार्केट के पास रविवार रात रेसिंग कर रहे युवकों की बाइक आपस में टकरा गईं, इससे पांच युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिशन मार्केट के पास के दुकानदारों ने बताया रविवार रात करीब 11 बजे बटलर की तरफ से दो बाइकों पर चार लड़के रेस लगा रहे थे। सभी जैसे ही सैनिक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सड़क पार कर रहे एक राहगीर को बचाने के चक्कर में दोनों बाइक आपस में टकरा गईं, जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग और पेट्रोल डलवाकर सड़क किनारे खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायलों में जगतपुर निवासी अफजल, उसका मौसेरा भाई अफसर के अलावा मढ़ीनाथ निवासी गौरव शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस आसपास लगे कैमरे की मदद से घटना की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद घायलों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।

संबंधित समाचार