बरेली: अरे आप खुले में न लेंटे, रैन बसेरों में आराम करें

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निराश्रितों और राहगीरों को ठंड से बचाने को निगम की टीम 11 हुई सक्रिय

बरेली, अमृत विचार। जिले में भीषण ठंड का प्रकोप आरंभ हो गया है। शाम को लोग अपने घरों में कैद होकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी है जिनकी रात सड़कों पर गुजर रही है। ऐसे लोगों का ठंड से बचाव हो सके इसके लिए नगर निगम की टीम इलेवन सक्रिय हो गई है। टीम के सदस्यों ने गुरुवार को सेटेलाइट बस स्टेशन के पास खुले में सो रहे लोगों को अस्थायी रैन बसेरे में भेजा। वहीं ये टीमें रात 8 बजे से 12 बजे तक चौराहों समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर निगरानी करती रही।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में 11 स्थानों में स्थायी और अस्थायी रैन बसेरे हैं। इसके बाद भी पूर्व वर्षों में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई लोग सड़कों पर खुले में सो रहे थे। इससे ठंड की चपेट में आने से जान का जोखिम भी है। इसके चलते स्वास्थ्य, पर्यावरण समेत अन्य विभागों के 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है जो कि शहर में प्रमुख चौराहों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिह्नित कर रैन बसेरे तक पहुंचा रही है। इस टीम में शामिल 11 सदस्यों में हर दिन अलग-अगल तीन लोगों की टीम को निगरानी के लिए आदेशित किया गया है। अभियान का आरंभ कर दिया गया है। वहीं टीमों की निगरानी भी की जा रही है।

संबंधित समाचार