शीतकालीन सत्र में एक बार भी सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई : विधानसभा अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में संपन्न हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को एक बार भी स्थगित नहीं करना पड़ा। प्रदेश की 18वीं विधानसभा का 2025 का तृतीय सत्र 19 दिसंबर हुआ 24 दिसंबर को सम्पन्न हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में स्थगन समय शून्य रहा तथा स्थगन रहित समय 24 घंटे 50 मिनट रहा। 

उन्होंने बताया कि इस तरह कुल समयावधि में 24 घंटा 50 मिनट तक सदन की कार्यवाही हुई और सभी निर्धारित विधायी कार्य पूर्ण किए गए। महाना के मुताबिक, चार बैठकों के उपरांत सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया और इस दौरान सदन की कार्यवाही एक बार भी स्थगित नहीं हुई तथा सुचारु एवं विधिवत संचालित हुई। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल प्राप्त प्रश्न 2776 रहे जिनमें से 2650 प्रश्न (95.46 प्रतिशत) सदस्यों से ऑनलाइन प्राप्त हुए तथा सभी प्रश्नोत्तर शासन से ऑनलाइन प्राप्त किए गए जिन्हें सदस्यों एवं पब्लिक पोर्टल पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया। महाना ने कहा कि नियम-51 के तहत कुल 388 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें ध्यानकर्षण के लिये 233 सूचनाएं स्वीकार हुई तथा 295 सूचनाएं अस्वीकार हो गयी। 

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश पेंशन की हकदारी तथा विधि मान्यकरण विधेयक, 2025, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (तृतीय संशोधन) विधेयक 2025, उत्तर प्रदेश नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2025, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक 2025 व उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (पंचम संशोधन) विधेयक 2025 पारित किए गए।

 इसके अलावा उत्तर प्रदेश सुगम्य व्यापार (प्रावधानों का संशोधन विधेयक 2025), उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (संशोधन विधेयक)2025, उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (संशोधन) विधेयक 2025, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी अभिलेख विधेयक 2025, उत्तर प्रदेश गन्ना उपकर निरसन विधेयक 2025, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश (संशोधन) 2025 तथा उत्तर प्रदेश विनियोग (2025 2026) का अनुपूरक विधेयक 2025 भी पारित किए गए। 

संबंधित समाचार