जौनपुर : धर्म परिवर्तन करने से नाराज पिता ने बेटे और बहू पर दर्ज कराया मुकदमा, तीन गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज नगर के पुराना चौक मोहल्ले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पिता की तहरीर पर पुत्र पुत्रवधू और समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शाहगंज कोतवाली के पुराना चौक मोहल्ला निवासी विरेन्द्र जायसवाल ने अपने पुत्र नितिन जायसवाल पुत्रवधू प्रिति जायसवाल, बद्दोपुर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या व उसकी पत्नी सविता देवी समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
इनमें से प्रिती, प्रदीप और सविता को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया जबकि नितिन जायसवाल फरार बताया जाता है। कोतवाली प्रभारी केके सिंह के मुताबिक प्रिती समेत तीनों कों उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
वहीं वादी विरेन्द्र जायसवाल का कहना है कि बहू को सबरहद स्थित एक स्कूल से पकड़ा गया है। प्रिती कों स्कूल के अंदर से पकड़ा गया या बाहर से यह नहीं बता सके। ईसाई मिशनरियों की संलिप्तता के बावत पूछें जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच में किसी का नाम प्रकाश में आता है तो विधिक कार्रवाई अवश्य होगी।
