Bareilly: 500 आवारा कुत्तों को पकड़ने की मिली मंजूरी, तीन में से एक एजेंसी का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में आवारा कुत्तों के आतंक पर बोर्ड बैठकों में पार्षदों ने निगम अफसरों को जमकर घेरा था। अब 29 दिसंबर को बोर्ड बैठक प्रस्तावित है, इससे पहले ही नगर निगम ने 500 कुत्तों को पकड़ने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। कुत्तों को पकड़ने के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी है। बुधवार से नगर निगम कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू करेगा।

उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैन सिंह ने बताया कि चारों जोन में रोस्टर के आधार पर अभियान चलाया जाएगा। कुत्तों और बंदरों का पकड़ने के लिए एजेंसी निर्धारण को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है। चार एजेंसियों की सत्यापन प्रक्रिया की जा रही है। इनमें से ही एक एजेंसी को 500 कुत्ते पकड़ने की जिम्मेदारी दी है। 

दरअसल तीन माह पहले आवारा कुत्तों को पकड़ने का ठेका समाप्त हो गया था, जिसके बाद से शहर में अभियान नहीं चलाया गया है। सिर्फ डॉग एंबुलेंस के माध्यम से ही कुत्तों का टीकाकरण जारी है। इस बीच तमाम वार्ड के पार्षदों ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कुत्तों के आतंक संबंधी शिकायतें की हैं। जिसके चलते यह व्यवस्था की जा रही है।

 

संबंधित समाचार