बाराबंकी : पूजा को लखनऊ में किया गया सम्मानित, गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव की मेहनत को सराहा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता पूजा और उनके गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव को सोमवार को लखनऊ में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) विवेक नौटियाल ने पूजा और राजीव श्रीवास्तव को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर पुरस्कार की बधाई दी और पूजा के भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की। 

विवेक नौटियाल ने कहा कि पूजा जैसी प्रतिभाओं को पहचान मिलना बेहद जरूरी है। उनका और उनके गाइड शिक्षक का समर्पण और मेहनत अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने भी सचिवालय स्थित कार्यालय में पूजा और उनके गाइड शिक्षक का सम्मान किया। 

उन्होंने पूजा से उनके पुरस्कार के अनुभव और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही, पूजा के प्रोजेक्ट और उनके काम को लेकर लंबी और गहन बातचीत की गई। पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि पूजा की उपलब्धियां दिखाती हैं कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से बच्चे किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। हमें ऐसे बच्चों को हर संभव समर्थन देना चाहिए।

संबंधित समाचार