क्रिसमस महोत्सव : दया, शांति, प्रेम, शिक्षा और समानता का दिया संदेश
बरेली, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र के बिशप कॉनराड जूनियर विंग स्थित सेंट अल्फोंसस चर्च में दो दिवसीय क्रिसमस महोत्सव का सोमवार रात समापन हो गया। उत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि छावनी परिषद की सीओ तनु जैन और मेयर डॉ. उमेश गौतम, धर्माध्यक्ष कैथोलिक धर्म प्रांत बरेली डॉ. इग्नेशियस डिसूजा, प्रधानाचार्य फादर रॉयल एंथोनी ने किया। कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन से उत्सव में उत्साह भर दिया। प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया गया।
उत्सव में बच्चों ने क्रिसमस कैरल्स से वातावरण को संगीतमय और भक्तिमय बना दिया। उम्मीद (एक नया सवेरा), भगवान की महिमा, बालिका-सशक्तिकरण, बदलाव की शुरुआत मुझसे, शिक्षा के साथ सशक्त होना, कल्याण ही समृद्धि है, युवा-नैतिकता, महिला विश्व कप, प्रभु यीशु के चमत्कार, भूख धरती की सबसे ऊंची और गहरी खामोशी है आदि की प्रस्तुतियों के जरिये समाज को दया, करुणा, शान्ति, प्रेम, शिक्षा और समानता की प्रेरणा दी गई।
लोगों ने चर्च प्रागंण में स्थित वचन-वाटिका'''' में प्रभु यीशु की जीवन-लीला के दर्शन का आनंद उठाया। आयोजन में फादर स्टेनी, आईविन, फ्रेन्को, सचिन, डोमिनिक, वेनिसस, सिस्टर थेरेसिया, पॉलीन, नताल व उप-प्रधानाचार्य के. इग्नेशियस का योगदान रहा। करेली स्थित मदर टेरेसा स्कूल के विशेष छात्राओं के भाव-भंगिमा युक्त राष्ट्रगान से महोत्सव का समापन हुआ।
