लखनऊ : कांग्रेस ने UP में 11 सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में 2026 में होने वाले स्नातक और शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के लिए कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को 11 सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) बनाकर मैदान में उतार दिया है।

पर्यवेक्षकों की इस सूची में किशोरी लाल शर्मा (सांसद) और पीएल पुनिया (पूर्व सांसद) को लखनऊ (स्नातक/शिक्षक) के लिए, भगवती प्रसाद चौधरी (पूर्व विधायक) एवं पशुपति नाथ राय (पूर्व विधायक) को वाराणसी के लिए, राकेश राठौर (सांसद) एवं विवेक बंसल (पूर्व एमएलसी) को आगरा के लिए, इमरान मसूद (सांसद) एवं हरेन्द्र अग्रवाल (पूर्व एमएलसी) को मेरठ के लिए, उज्जवल रमण सिंह (सांसद) एवं नसीमुद्दीन सिद्दीकी (पूर्व मंत्री) को इलाहाबाद (स्नातक) के लिए, कुंवर दानिश अली (पूर्व सांसद) एवं फूल कुंवर जी (पूर्व विधायक) को बरेली-मुरादाबाद (शिक्षक) के लिए, तनुज पुनिया (सांसद) एवं अखिलेश प्रताप सिंह (पूर्व विधायक) को गोरखपुर-फैजाबाद (शिक्षक) के लिए जबकि बाकिर हुसैन उर्फ बाकर हुसैन को मेरठ-सहारनपुर (शिक्षक - कोऑर्डिनेटर) के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें : प्रचंड ठंड में भी जारी रहा सीएम योगी का अनुष्ठान : गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में करीब 150 लोगों की सुनीं समस्याएं

संबंधित समाचार