लखनऊ : बिजली बिल राहत योजना में 23 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना में अब तक 23 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनसे अब तक 2235 करोड़ का राजस्व मिला है। यह जानकारी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने दी। वह सोमवार को विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने हिदायत दी कि योजना का और अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। नेवर पेड, लॉग अनपेड उपभोक्ता और चोरी के मामलों के लिये यह अच्छी योजना आयी है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्रों में योजना के पात्र उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया जमा कराया जाए।

उन्होंने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सभी विभागों का सहयोग लेकर एक-एक उपभोक्ता तक योजना को पहुंचाएं। मीटर रीडर, फीडर मैनेजर, पाम्पलेट, न्यूज पेपर, वाट्सएप मैसेज, कॉलर ट्यून, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया आदि का प्रयोग करके व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी से लखनऊ तक आयोजित 4 दिवसीय पदयात्रा, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को सौपा ज्ञापन

संबंधित समाचार