यूपी में नए पॉलिटेक्निक और आर्किटेक्चर संस्थानों के लिए संबद्धता आवेदन शुरू, यू-राईज पोर्टल पर करें अप्लाई
लखनऊ, अमृत विचार : प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डिप्लोमा सेक्टर के अंतर्गत नवीन डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी (इंजीनियरिंग) एवं डिप्लोमा वास्तुकला (आर्किटेक्चर) शिक्षण संस्थानों (डी-फार्मा संस्थानों को छोड़कर) को शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए संबद्धता प्रदान किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। इस संबंध में शासनादेश दिनांक 09 जुलाई 2025 एवं 19 दिसंबर 2025 को निर्गत किए गए हैं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश में वर्णित निर्देशों एवं प्राविधानों के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाले नवीन डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी एवं वास्तुकला शिक्षण संस्थानों को परिषद से संबद्धता प्रदान किए जाने के लिए यू-राईज पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल 2026 की रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग
