Stock Market Today: साल के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी, घरेलू शेयर बाजारों में चमके सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबई। दूसरे एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118.50 अंक चढ़कर 84,793.58 अंक पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 32.20 अंक की बढ़त के साथ 25,971.05 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 48.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत ऊपर 25,986.90 अंक पर रहा। आईटी और ऑटो समूह को छोड़कर अन्य सेक्टरों पर दबाव है।
धातु, तेल एवं गैस, बैंकिग, मीडिया और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक नीचे चल रहे हैं। सेंसेक्स की बढ़त में मुख्य योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनीलिवर और टाटा स्टील का रहा। इंफोसिस, टीसीएस और एयरटेल के शेयर गिरावट में हैं।
