AKTU और गांधीनगर फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे शोध, राज्यपाल आनंदी बेन की उपस्थिति में हुआ एमओयू
फॉरेंसिक के क्षेत्र में नई तकनीकी का आदान-प्रदान किया जाएगा
लखनऊ, अमृत विचार : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय मिलकर अनुसंधान और शोध को बढ़ावा देंगे।
साझेदारी के अंतर्गत दोनों संस्थान शिक्षा, शोध, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में नई तकनीकों का आदान-प्रदान किया जाएगा। एकेटीयू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, थ्रीडी प्रिंटिंग और नैनो टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगा। इसके साथ ही फोरेंसिक जीवविज्ञान एवं सीरोलॉजी, फोरेंसिक रसायन विज्ञान व विष विज्ञान, तथा संदिग्ध दस्तावेजों और फिंगरप्रिंट जांच जैसे क्षेत्रों में शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षकों और छात्रों के लिए कार्यशालाएं तथा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे। एकेटीयू द्वारा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को इनोवेशन, इनक्यूबेशन और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग दिया जाएगा।
डिफेंस यूनिवर्सिटी भी गई एकेटीयू टीम
एकेटीयू की टीम ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया। यहां स्थापित प्रयोगशालाओं सहित अन्य उपक्रमों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया गया और भविष्य में संयुक्त रूप से नवाचार एवं शोध कार्य करने पर सहमति बनी। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह, एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा और हेड इनोवेशन हब महीप सिंह मौजूद रहे।
