Lucknow University: शोध मेधा के लिए 17 महिला शोधार्थियों का हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए 17 महिला शोधार्थियों का चयन किया गया है। यह छात्रवृत्ति उन पीएचडी छात्राओं को प्रदान की जाती है जो नेट या गेट उत्तीर्ण हैं। किन्तु वर्तमान में किसी अन्य फेलोशिप से वंचित हैं, अथवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हैं। छात्रवृत्ति की राशि 5 हजार रुपए प्रति माह निर्धारित की गई है। इसकी प्रारंभिक अवधि एक वर्ष की होगी, जिसे संबंधित विभागीय शोध समिति की अनुशंसा पर वार्षिक आधार पर दो वर्षों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकार, योग्य शोधार्थी अधिकतम तीन वर्षों तक इस सहायता का लाभ उठा सकती हैं। 

चयनित छात्राओं में अदिति, शिवानी तिवारी, शेफाली जावेद, शैलजा दुबे, अंबिका रमोला, तिथि बनर्जी, दीप्ति चौहान, कंचन गौतम, नम्रता दीक्षित, स्मृति सूर्यवंशी, सुरभि उपाध्याय, अंजलि, हेरा तौफीक, साक्षी पाठक, सानिया फिरदौस, अमिता तिवारी व सायमा फरहीन शामिल हैं।

संबंधित समाचार