वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़: 20 लाख ने टेका मत्था, स्पर्श दर्शन 3 जनवरी तक बंद
वाराणसीः धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी काशी नववर्ष से पहले ही श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है। बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मात्र सात दिनों में बीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका है। भीड़ को देखते हुए प्रोटोकॉल तथा दर्शन संबंधी सभी विशेष अनुरोध निरस्त कर दिए गए हैं। तीन जनवरी तक स्पर्श दर्शन की व्यवस्था बंद रखी गई है और केवल झांकी दर्शन की व्यवस्था लागू है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया-पाया केंद्र तथा मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है।
पांच द्वारों से भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है तथा निकास के लिए अलग द्वार रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नववर्ष पर लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं की संख्या पहुंच सकती है। जो लोग कुंभ में नहीं आ सके थे, उनकी माघ मेले में आने की संभावना बढ़ गई है। पलट प्रवाह को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। तीन जनवरी को पुनः समीक्षा बैठक की जाएगी तथा इसके बाद अगली व्यवस्थाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
